जनपद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक गोदाम के पास चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि देर रात वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि आवास विकास कॉलोनी स्थित एक गोदाम के पास कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, 4500 रुपये, एक तमंचा, 2 कारतूस और 2 चाकू बरामद हुए हैं।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह एक घर में चोरी की योजना बना रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शादाब उर्फ बड़ा बौना निवासी मोहल्ला कोटला मेवतियान, जावेद व रौनक निवासी मोती कॉलोनी तथा देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी का रहने वाला कलुआ उर्फ जान मोहम्मद बताए।
जानकारी पर पता चला कि शादाब के खिलाफ 12 और जावेद के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।