सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक के बाद आपस में टकरा गए चार वाहन, बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
जनपद हापुड़ में बुधवार रात हाईवे -09 पर निजामपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक के बाद एक चार वाहन टकरा गए, इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कड़ाके की सर्दी में इन दिनों कोहरा जान का दुश्मन बन रहा है। हाईवे किनारे खड़े वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। निजामपुर बाईपास के पास एनएच-9 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में बुधवार रात करीब 11:30 बजे सिंभावली निवासी मुशाहिद पुत्र इकबाल की बाइक टकरा गई। इसमें सिंभावली निवासी बाइक सवार मुशाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान वहां से गुजर रही 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी रोहित कुमार और चालक ओम प्रकाश ने घायल को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया और उसे गढ़ रोड सीएचसी में भर्ती करा दिया।
इसी दौरान तीन गाड़ियां भी इसी ट्रक से टकराई गनीमत रही कि इस हादसे में सिर्फ गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हुई किसी को जान माल का खतरा नहीं हुआ। दुर्घटना से हाईवे पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया।