जिले के 1.12 लाख लोगों की जांच में मिले चार क्षय रोगी, शुगर मिल ने 25 रोगियों को लिया गोद
जनपद हापुड़ में 24 फरवरी को शुरू हुए एसीएफ (सक्रिय क्षय रोगी खोज) अभियान के अंतर्गत रविवार तक क्षय विभाग की टीम द्वारा जिले के 1.12 लाख लोगों की जांच कर ली गई है।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान टीम घर- घर जाकर सभी सदस्यों से बात कर रयी हैं। जिनमें टीबी के लक्षण मिल रहे हैं। उनके बलगम के सैंपल लिए जा रहे हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया 5 मार्च तक चलने वाले 10 दिवसीय अभियान के दौरान सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक की तीन लाख से अधिक आबादी की जांच करने का लक्ष्य है।
तीन दिन में 1.12 लाख की जांच कर ली गई है। 127 टीम द्वारा की गई स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें 345 संदिग्ध मरीजों के बलगम के सैंपल की जांच की। जिनमें से चार मरीजों में क्षय रोग की पुष्टि हुई है।
एक सदस्य का कार्य शीट भरना, दूसरे का कार्य लोगों से बात कर लक्षणों के बारे में जानकारी जुटाना और साथ ही जन समुदाय का टीबी के प्रति संवेदीकरण करना व तीसरे सदस्य का कार्य लक्षण युक्त व्यक्तियों का नमूना लेना है। इनके ऊपर 17 सुपरवाइजर निगरानी कर रहे हैं।
सिंभावली शुगर मिल प्रबंधन की ओर से सोमवार को 25 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। मिल की तरफ से पुष्टाहार का वितरण जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने मरीजों को प्रेरित किया कि चिकित्सक द्वारा बताए अनुसार नियमित रूप से दवा खाते रहें और पुष्टाहार का भी नियमित रूप से सेवन करें।