हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा हाईवे 9 से जुड़े चार लिंक मागौँ का चौड़ीकरण और मरम्मत का कार्य 5.50 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग को 50 प्रतिशत धनराशि जारी हो गई है। इसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन मार्गों का निर्माण होने से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग ने छह माह पूर्व इन रास्तों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब शासन ने इनके लिए 50 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी है। विभाग द्वारा 2.51 करोड़ से पिलखुवा से फगौता मार्ग के आबादी भाग में सीसी व नाली निर्माण और संपर्क मार्ग की मरम्मत, 1.02 करोड़ से सरावनी संपर्क मार्ग, 1.15 करोड़ से हाईवे 9 सिंभावली राजपुर मंडैया से मुबारिकपुर कनिया कल्याणपुर वाया महमूदपुर संपर्क मार्ग और 1.02 करोड़ से हाईवे 9 सिखैड़ा से पीरनगर दत्तियाना होते हुए आगापुर वाया माधापुर औरंगाबाद संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिससे 14 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि संबंधित मार्गों के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। उसके अनुसार ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा।