जनपद हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए इसके निर्माण में तेजी के आदेश दिए हैं।शासन ने 31 तक सभी बाधाओं को हर हाल में दूर करने के आदेश दिए, पेड़ और बिजली के खंभे हटाने के लिए कर्मचारी जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा किया जाए। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
जिसके बाद शासन की ओर से जिला प्रशासन को 31 मार्च तक एक्सप्रेसवे के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आदेशित किया है। हालांकि, अभी जिले में छह फीसदी किसानों का भूमि अधिग्रहण बचा हुआ है। मुख्यमंत्री की इस मंशा को देखते हुए धरातल पर कार्य तेज कर दिया है। जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण, लाइन शिफ्टिंग और बाकी बचे पेड़ों की कटाई का कार्य तेज कर दिया है।
कुछ किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपना मुआवजा नहीं उठाया है। ऐसे किसानों की धनराशि एडीएमएलए के खाते में मौजूद है। शासन ने ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों से वार्ता कर भूमि को अपने कब्जे में लेकर कार्य तेजी से किया जाए।
अधिकारियों ने इस विषय में कार्यवाही तेज कर दी है। आईआरबी, एलएडंटी और जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जमीन को चिन्हित कर उस पर कब्जा लेने का कार्य किया जा रहा है। संबंधित एसडीएम लगातार इस दिशा में लगे हुए हैं।
आईआरबी, सीजीएम अनूप सिंह – का कहना है की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। फिलहाल जिस गति से कार्य चल रहा है, उसे देखते हुए पूरी उम्मीद है कि कार्य को समय से पूरा कर लिया जाएगा।