जनपद हापुड़ के सिम्भावली में सोमवार की सुबह सिखैड़ा के पास बाईपास पर खड़ी क्रेन से टकराकर कार सवार चार लोग घायल हो गए।
सिम्भावली थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली लखनऊ हाईवे के नव निर्मित बाईपास पर सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हरियाणा नम्बर की एक क्रेटा कार में चार युवक हापुड़ की तरफ से आ रहे थे।
जैसे ही वह सिखैड़ा के पास पहुंचे तो अचानक एक खराब वाहन को हाईवे से हटा रही क्रेन से उक्त कार जा टकराई। जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
राहगीरों ने किसी तरह कार में फसे चारों लोगों को बाहर निकाली तथा प्राईवेट वाहन के माध्यम से हापुड़ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे लेकर हाईवे से हटवाया।
गंभीर रुप से घायल लोगों का हापुड़ में उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। हालाकि परिजनों ने अज्ञात कारणों से नाम एवं पता देने से इंकार कर दिया।