हापुड़ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 96 पर पहुंची गई हैं। सोमवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले। इन मरीजों में प्लेटलेट्स कम पाई गई हैं। जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। 76 स्थानों पर लार्वा खोजकर नष्ट कराया गया है। डीएमओ के नेतृत्व में टीम ने 165 घरों में लार्वा की खोज के लिए अभियान चलाया।
बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, सोमवार को अस्पतालों की ओपीडी में मारामारी रही। बुखार से तपते मरीज अपनी बारी के इंतजार में इधर उधर लेटे मिले। दवाओं के काउंटर पर भी लंबी कतार लगी रहीं। वायरल बुखार के मरीजों की भरमार रही। बुखार के मरीजों से ओपीडी भरी रही। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटाए 47 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच करायी। इसमें चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।
डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 165 घरों की जांच की, इसमें 152 कूलर, 363 गमले, 81 ड्रम, 62 टायर, 173 फ्रीज ट्रे, 328 अन्य पात्रों की जांच की। इसमें 76 पात्रों में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिले हैं, उनके घरों के आस पास अभियान चलवाकर लार्वा नष्ट करा दिया गया है। मरीज का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।