जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बाइक लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
19 फरवरी को जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव बदलाना शफीपुर निवासी मोनू बिजनौर से हरियाणा के मानेसर जा रहा था। सिंभावली क्षेत्र में गांव वैठ मोड़ के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोनू को डरा धमका कर बाइक लूट ली। जिसके बाद मोबाइल फोन और बैग भी छीन लिया था, और तीनों आरोपी नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि बाइक लूट के आरोपी बदमाश नवादा नहर पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर चार बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेन पर आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा और दो बाइक बरामद हुई है।
बदमाशों ने अपने नाम अभिषेक हरिकिशन निवासी शिवपुरी थाना टीपीनगर मेरठ, दीपक और गौतम निवासी गांव खिलवाई थाना गढ़ बताए हैं। जिन्होंने बताया कि एक बाइक उन्होंने वैठ मोड़ के पास से लूटी थी और दूसरी बाइक वह लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रयोग करते थे।