जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता मार्ग पर स्थित किराना की दुकान से चार लाख रुपये चोरी कर लिए। जिसमे दुकान का नौकर ही चोर निकला। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि बाबूगढ़ निवासी ज्ञानी की गांव बछलौता मार्ग पर ज्ञान किराना स्टोर के नाम से दुकान है। दुकान पर गांव लुखराड़ा निवासी कलुवा उर्फ कल्लू नौकरी करता है। सोमवार रात ज्ञानी दुकान के ताले लगाकर घर चले गए, इस दौरान चार लाख रुपये दुकान के गल्ले में रखे थे। सुबह उन्होंने दुकान आकर खोली तो सामान बिखरा पड़ा था।
जिसके बाद उसने मामले में थाने में तहरीर दी। जांच के दौरान पुलिस के शक की सुई कलुवा पर आकर टिक गई। पुलिस ने कलुवा को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे दुकान का नौकर ही चोर निकला। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
उसने पुलिस को बताया कि सोमवार रात के समय वह दुकान की छत पर जाकर छिप गया था। रात के करीब साढ़े आठ बजे कलुवा के बारे में जानकारी न होने पर ज्ञानी दुकान का शटर लगाकर घर लौट गया था। मालिक के जाने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद छत के रास्ते घुसकर चार लाख रुपये चोरी लिए । पुलिस का कहना है की आरोपी के कब्जे से 3,63930 रुपये बरामद कर हुए है।