हापुड़ में नई दिल्ली से लखनऊ के बीच संचालित लखनऊ मेल में रेलवे ने सामान्य कोच की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी है। प्रतिदिन हजारों लोग इससे यात्रा करते हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ मेल में आम यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। इससे लखनऊ आवागमन करने वाले सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो कोच बढ़ाने का फैलसा लिया है। जिससे आम यात्रियों के लिए काफी आसानी हो जाएगी। रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों के फायदे और उनकी आरामदायक व सुखद यात्रा के लिए उठाया गया है।
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली (12229) लखनऊ मेल ट्रेन रात 10 बजे लखनऊ से चलती है और सुबह 4.56 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वहीं नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली (12230) लखनऊ मेल रात्रि 11.19 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है।