हापुड़ में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत बुधवार को मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में प्राप्त आवेदनों का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया, जिसमें चार किसानों को चयन हुआ और मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ मिला। शेष लाभार्थियों को सॉफ्टेयर से प्राप्त प्रतीक्षा सूची के क्रम में रखा गया है। सीडीओ ने सभी को योजना को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी।
सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया, जिसमें उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक और आवेदनकर्ता मौजूद रहे।
सीवीओ डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि योजना में आवंटित लक्ष्य चार के सापेक्ष कुल सात ने आवेदन किए, इसमें चयनित लाभार्थियों के नाम हर्षवर्धन त्यागी, अमित पिलानिया, फरहीम और अनुराधा हैं। यदि चयनित लाभार्थियों द्वारा योजना को तय समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो फिर प्रतीक्षारत लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।