हापुड़ नगर पालिका द्वारा शहरवासियों की जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए चार नालों का निर्माण कराया जाएगा। इन नालों के निर्माण पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिनकी डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है।
जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका द्वारा इन नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें ईदगाह रोड, रामपुर रोड, सिकंदर गेट और मेरठ रोड पर बस अड्डे के पास नालों का निर्माण सही प्रकार से न होने के कारण जलनिकासी बाधित होती है। बारिश के मौसम में कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या आम है।
बरसात के मौसम में जलनिकासी सही न होने से आसपास के तमाम मोहल्ले जलमग्न हो जाते है। दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलभराव होने के कारण लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान होता है। इसलिए नालों का निर्माण बहुत अधिक जरूरी है। लोगों की मांग पर नगर पालिका के अधिकारियों ने नालों के निर्माण के लिए शासन को डीपीआर बनाकर भेज दी है।
इस संबंध में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि नालों के निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। शासन के अधिकारियों से संपर्क कर जल्द धनराशि की मांग की गई है।