हापुड़ जिले में तीन साल के बच्चे समेत डेंगू के चार मरीज मिले हैं। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है। मरीजों के घर के आस पास 68 स्थानों पर लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों से मिले 47 संदिग्ध नमूनों की जांच जिला अस्पताल की लैब में कराई। इसमें चार मरीजों का एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आया। जांच के बाद बदनौली, चांदपुरा, चंद्रलोक कॉलोनी, चमरी में एक-एक मरीज मिले हैं। जिसमे डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है। इन मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 186 घरों में लगे 168 कूलर, 364 गमले, 47 ड्रम, 39 टायर, 176 फ्रीज ट्रे, 384 अन्य पात्रों की जांच की। इसमें 68 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसे नष्ट कराया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले में डेंगू के मरीज जहां भी भर्ती हैं, उनकी निगरानी कराई जा रही है। दवाओं से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, बुखार होने पर घबराए नहीं बल्कि जांच कराकर उपचार लें।