हापुड़ में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण पर शुक्रवार को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने चार व्यावसायिक भवनों को सील किया है। सचिव सीपी त्रिपाठी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।
प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन व अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सचिव सीपी त्रिपाठी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। बिना मानिचत्र स्वीकृत के कोई भी भवन का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें।
प्राधिकरण की टीम ने दस्तोई रोड पर राकेश कुमार के 150 वर्ग मीटर, ग्राम असौड़ा ईदगाह के सामने मेरठ रोड पर रईस चौहान के 250 वर्ग मीटर, ग्राम बदनौली में आलोक कुमार के 80 वर्ग मीटर और सामिया गार्डन बुलंदशहर रोड पर वसीम चौधरी के 100 वर्ग मीटर भवन को सील किया गया है। इस दौरान अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, वीरेश कुमार राणा एवं सचल दस्ता मौजूद रहे।