बाबूगढ़ | नगर पंचायत बाबूगढ़ के वार्ड संख्या 6 में पेयजल लाइन से दूषित पानी की आपूर्ति के चलते चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी बच्चों का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नाराज़गी जताई है और जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
🚨 बच्चों में पीलिया, बुखार और पेट संक्रमण की शिकायत
कस्बा निवासी प्रीतम सिंह ने बताया कि वार्ड छह में पिछले कुछ दिनों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। गुरुवार को चार बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई —
- एक को पीलिया,
- एक को तेज बुखार,
- जबकि दो बच्चों को पेट में संक्रमण की शिकायत है।
पीड़ित बच्चों की जानकारी:
- प्रीतम सिंह की 10 वर्षीय भतीजी – इलाज जारी
- मुकेश का बेटा चिराग (कक्षा 8) – हापुड़ के अस्पताल में भर्ती
- मोहम्मद शरीफ की बेटी सोफिया और उसका भाई – दोनों भर्ती
🏛️ नगर पंचायत ने किया इनकार
इस पूरे मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा ने कहा कि
“हमें दूषित पानी से बच्चों के बीमार होने की कोई जानकारी नहीं है। मौसम खराब है, बीमारियों की और भी वजह हो सकती हैं। अगर पानी दूषित होता तो और भी लोग बीमार होते।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे चिकित्सकों से संपर्क कर कारणों की पुष्टि करवा रही हैं।
🗣️ स्थानीय लोगों का आरोप
लोगों का कहना है कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। अब बच्चों के बीमार होने के बाद भी जिम्मेदारी से बचा जा रहा है।
“अगर समय रहते सुनवाई होती तो बच्चों को अस्पताल न जाना पड़ता। ये लापरवाही नहीं, संवेदनहीनता है।”
– स्थानीय निवासी
![]()
![]()
![]()