जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पबला रोड स्थित सीएचसी में गर्मी से बचाव के लिए चार बेड का लू वार्ड बनाया गया है। यह वार्ड अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बनाया गया है। जो दवा, कूलर, ठंडे पानी, बर्फ, ओआरएस के पैकेट, एसी समेत अन्य सभी सुविधाओं से लैस है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह से गर्म हवा चलने के कारण शासन ने अस्पतालों में गर्मी से बचाव के लिए लू वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते लू से निपटने के लिए सीएचसी में चार बेड का लू वार्ड बनाया गया है। इसमें लू लगने से बीमार मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
वार्ड में पहले से ही कूलर लगा होने के साथ आइस बॉक्स रखा गया है। प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा वार्ड के अंदर दवाएं, ओआरएस के पैकेट, आइस पैक और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें लू की चपेट में आए मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इस वार्ड में चिकित्सक के अलावा स्टाफ नर्स और वार्ड वॉय की 24 घंटे तैनाती रहेगी।
सीएचसी प्रभारी डॉ. शेखर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर लू से बचाव के लिए अस्पताल में चार बेड का वार्ड बनाया गया है।