हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार शातिर सदस्यों को चोरी की 24 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आसपास के जिलों से चोरी करते थे। गिरोह के बाकी सदस्यों की पुलिस जांच कर रही है।
सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर पुलिस टीम के साथ दिल्ली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर-मेरठ बाइपास गांव धनौरा कट के पास पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पुलिस ने चारों युवकों को दबोच लिया।
इनकी पहचान जिला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी के शिव शक्तिनगर निवासी कपिल, जिला व कोतवाली हाथरस क्षेत्र के नयाबांस निवासी पवन, हाथरस जंक्शन निवासी प्रिंस और पुष्पेंद्र उर्फ बजरंगी के रूप में हुई है। सभी आरोपी बाइक चोरी गिरोह से जुड़े हैं। इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें बरामद की गई। इनके पास से चोरी की 24 बाइक, छह फर्जी नंबर प्लेट व वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये सभी गाजिाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने पूछताछ में बताया कि आरोपी गांव देहात के सीधे लोगों को 15 से 20 हजार रुपये में बाइक बेच देते थे।