हापुड़/ सिंभावली। क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ ग्रामीणों और राहगीरों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है। तीन दिन से तलाश कर रही वन विभाग की टीम अभी तक खाली हाथ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है। मंगलवार को वन विभाग ने गांव बुकलाना के जंगल में पिंजरा लगवाया है।
गांव बुकलाना, नवादा और धनपुरा के जंगल में तेंदुआ लगातार ग्रामीणों के सामने आ रहा है, जो कई लोगों पर हमला भी कर चुका है। तेंदुए के घूमने से आसपास के गांवों के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों पर तेंदुए के हमलों के बाद वन विभाग टीम हरकत में आई। तीन दिन से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बुकलाना, धनपुरा, नवादा और आसपास के गांवों के जंगल की खाक छान रहे हैं।
विभाग की टीम ने खेतों में काम करने वाले किसानों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की। वहीं, जंगल में तेंदुए के पंजों के निशान की तलाश की। उसके बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुकलाना के जंगल में मंगलवार को पिंजरा लगवाकर उसमें शिकार बांधा गया है।
विभाग के कर्मचारी तेंदुए को लगातार तलाश कर रहे हैं। जंगल में दिन और रात के समय अलग-अलग टीम कांबिंग कर रही हैं। आखिरी बार बुकलाना के जंगल में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली। जिस कारण इसी क्षेत्र में पिंजरा लगवाया गया है। यदि क्षेत्र में तेंदुआ है, तो उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।