जनपद हापुड़ के धौलाना के पारपा गांव में पिछले 15 दिन से दहशत का पर्याय बने मगरमच्छ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। रात भर चले अभियान के तहत उसे पकड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल व ग्राम प्रधान के पति गजेंद्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के दिन गांव के बाहरी हिस्से में बने तालाब में मगरमच्छ घुस आया था। तालाब में बत्तख, जल मुर्गी और जलीय जीव जंतु को खाने वाला मगरमच्छ जब तालाब के पास खेतों में जाने लगा तो ग्रामीण दहशत में आ गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने दस सदस्यीय टीम गठित कर दो दिन तक रेस्क्यू चलाया था। लेकिन मगरमच्छ टीम को गच्चा देकर भाग गया था। जिससे मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जा सका। जिससे गांव के लोग दहशत में जी रहे थे। 15 दिन से मगरमच्छ कभी दिख जाता कभी छुप जाता। दो दिन पहले बुधवार शाम को अचानक मगरमच्छ तालाब नुमा खेत की दल-दल में धंस गया। किसानों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी।
रात को करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने तालाब नुमा झील में जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। वन अधिकारियों का कहना है कि उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।