जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पिछले दो दिन से आधा शहर पानी पीने के लिए तरस रहा है। नौकरी पेशा वाले लोगों एवं व्यापारियों की दिनचर्या बिगड़ गई है। नगर पालिका की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण रविवार से आपूर्ति बाधित है।
शहर की रेलवे रोड, छिद्दापुरी, शिवाजी नगर, डबरिया, रमपुरा, साकेत, भोलापुरी, मंडी समेत अन्य कई मोहल्लों में रविवार से पानी की आपूर्ति बाधित है। उक्त मोहल्ला वासियों को बाजार से खरीदकर पानी पी रहे है।
सरकारी हैंडपंपों पर महिलाओं की पानी भरने के लिए भीड़ लगी है। महिलाएं घर का काम समय से नहीं कर पा रही हैं। नौकरी पेशा वाले लोगों एवं व्यापारियों की दिनचर्या बिगड़ गई है।
नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन रिसीव नहीं करने पर लोगों ने मुख्यमंत्री को ट्विट कर शिकायत की है। लोग पालिका अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगा रहे हैं।