हापुड़ में होली पर्व को ध्यान में रखकर परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। होली पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी के मार्गों के साथ ही लोकल मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ेंगे, जिससे पर्व मनाने के लिए घर लौटने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ेगा। चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन देने के लिए आठ मार्च से 18 मार्च तक प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 132 अनुबंधित और निगम की बसों का संचालन होता है। लंबी दूरी के मार्गों पर अधिकांश बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है। होली पर्व पर दूसरे राज्यों और जिलों में नौकरी, व्यवसाय करने वाले लोग अपने घरों को लौटना शुरु कर देते हैं।
ऐसे में बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, कई बार यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बसों की किल्लत का सामना करना पड़ता है। परिवहन निगम की से बसें होली पर राहत बनकर दौड़ेंगी। इससे उन यात्रियों को खासी राहत मिल जाएगी, जो ट्रेनों की लंबी वेटिंग से परेशान हैं और त्यौहार पर घर जाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
यात्रियों को आसानी से उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने सभी मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। आठ मार्च से दिल्ली-बरेली, दिल्ली-लखनऊ व दिल्ली-बदायूं मार्ग पर बसों के फेरे बढ़ जाएंगे। नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर मार्ग पर यात्रियों की संख्या के अनुसार फेरे बढ़ाए जाएंगे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है लंबी दूरी के मार्गों पर काँशाबी डिपो से बसों का संचालन होता है। होली पर्व के दौरान सभी चालक और परिचालकों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। लंबी दूरी के मार्गों के साथ लोकल मार्गों पर भी बसों के फेरे बढ़ेंगे। यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे घर लौटने वाले लोगों को परेशानी न झेलनी पड़ेगी। इसके लिए जोरों पर तैयारी चल रही है।
होली के दौरान ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों के लिए परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। योजना के तहत ऐसे चालक और परिचालक जो न्यूनतम 10 दिनों की दैनिक ड्यूटी करते हैं तो उन्हें 350 रुपये प्रति दिवस की दर से 3500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यदि कोई चालक-परिचालक पूरे 11 दिनों तक उपस्थित होकर मानक से अधिक किमी अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से 4400 रुपये दिए जाएंगे।