ब्रजघाट। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र गंगानगरी ब्रजघाट समेत यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों पर अब बिना लहसुन और प्याज का शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। यात्रा के दौरान भोजन को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीमें नियमित रूप से ढाबों, होटलों और भंडारों पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और सामग्री की जांच करेंगी। शुक्रवार को पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गंगानगरी और आसपास के क्षेत्रों में कई होटलों का निरीक्षण किया और भोजन की जांच की।
सभी होटल-ढाबों पर रेट लिस्ट अनिवार्य
खाद्य सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सोवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी होटल और ढाबों पर भोजन की रेट लिस्ट चस्पा कर दी गई है ताकि यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी स्थलों की निरंतर निगरानी की जाएगी और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शुद्ध, सुरक्षित और सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।