हापुड़ में शासन के आदेश पर नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने शुक्रवार को जिले में अभियान चलाकर 25 दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश पर हापुड़ के पुराना बाजार स्थित इकबाल किराना स्टोर से मखाना, किराना मंडल स्थित शुभ ट्रेडिंग कंपनी से साबूदाना पापड़, राजाजी हवेली रेस्तरां के कंपाउंड से बर्फी वाला से मिल्क केक, कुचेसर चौपला स्थित जिंदल स्वीट्स कॉर्नर से बर्फी, बछलौता रोड स्थित रोहताश किराना स्टोर से नमक व मखाना का एक-एक नमूना लिया गया।
हापुड़ में शिवपुरी स्थित श्री कृष्णा स्टोर से कुटू की गिरी, सेंधा नमक पाउडर, कबाड़ी बाजार स्थित आरकेएस ड्राई फ्रूट्स से काजू व मूंगफली दाना, छोटी मंडी पाटिया स्थित देवांश जनरल स्टोर से सेंधा नमक पाउडर व कुट्टू की गिरी, प्रीत विहार स्थित श्री राम काम्पलेक्स से कुट्टू की गिरी, पटेल नगर स्थित मुकेश कुमार के प्रतिष्ठान से कुट्टा का आटा, रेलवे रोड स्थित सागर तारिका से फलाहारी मिक्चर का एक-एक नमूना भरा गया।
धौलाना बस स्टैंड स्थित जय भारत जूस कार्नर एवं स्वीट्स से पनीर व मौसमी का जूस, गांव दहरा स्थित जुबैर के प्रतिष्ठान से रामदाना लडडू व काजू करनैल, पिलखुवा स्थित अवंतिका डिपार्टमेंटल स्टोर, बाल भारती किराना स्टोर, पवन किराना स्टोर, अमित मित्तल के प्रतिष्ठान से शमा के चावल, सतेंद्र कुमार के प्रतिष्ठान से स्टिंग एनर्जी ड्रिंक का नमूना लिया गया। वहीं हापुड़ के पक्काबाग में बिना लाइसेंस के कारोबार चलता पाया है।