जनपद हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित पिज्जा हट व आवास विकास स्थित दीपक बेकरी से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। जांच के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य) महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपदीय टीम में शिवदास सिंह, संदीप कुमार, सौरभ सोनी व सतीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। टीम ने आवास विकास स्थित दीपक बेकरी से केक, क्रीम, चॉकलेट पेस्ट्री का एक-एक नमूना लिया।
इसके अलावा दिल्ली रोड स्थित पिज्जा हट से चिल्ली फ्लैक्स, चोको लावा केक, टोमेटो सॉस, गेहूं का आटा, पनीर, स्पाइस मिक्स मसाला का एक-एक नमूना लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।