जनपद हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने पिछले दो दिनों में आठ स्थानों से 12 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे। दिवाली पर विभाग द्वारा लगातार यह कार्यवाही की जा रही है।
दीवाली पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव सहायक व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम ने बछलौता रोड स्थित डेयरी व पेस्ट्री की दुकान से पनीर का नमूना लिया। किसान डेयरी से छेने के रसगुल्लों का एक नमूना लिया। पिलखुवा के परतापुर रोड स्थित नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन व बेसन का एक एक नमूना भरा।
इसके अलावा पिलखुवा में अन्नपूर्णा स्वीट्स से स्पंज रसगुल्ला व पेड़े का नमूना लिया। इन हाउस रेस्तरां से पनीर व मोमोज का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। गांव बड़ौदा सिहानी में आदिल की खोया भट्टी से खोया, वनस्पती, स्किंड मिल्क पाउडर का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। वहीं सुल्तानपर में अफलातून के यहां से रसगुल्लों का नमूना लिया। टीम में संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह, पूनम शामिल रहे।