हापुड़। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ब्रजघाट के एक मकान में मारा छापा माराकर बृहस्पतिवार को करीब 10 लाख रुपये की कीमत के 1422 किलोग्राम मिलावटी देसी घी पर सील लगाई गई है। इसके अलावा हापुड़ नगर में साँस और मिठाई को जब्त कर नमूने लिए गए हैं। कुल आठ नमूनों को टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही होगी।
दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के आदेश पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने छापा मारा है, जिसमें ब्रजघाट में एक मकान के कमरे पर गोल्डन वैली फूड्स नामक एक कंपनी का बोर्ड लगा था। यहां पर माइल्ड फैट घी और देसी घी के नंदन गोल्डन प्रीमियम के 180 किलोग्राम पैकेट मिले हैं, जिनकी लागत करीब सवा लाख रुपये है।
इसके अलावा राधे-राधे प्रीमियम के 1242 पैकेट माइल्ड फैट घी और देसी घी के पैकेट मिले हैं, जिनकी कीमत करीब 869400 रुपये है। इन सभी पैकेट को मिलावट के शक पर सील कर दिया गया है। मौके से नंदन गोल्डन प्रीमियम का एक देसी घी और एक माइल्ड फैट घी का नमूना लिया गया है। इसके अलावा राधे-राधे प्रीमियम के दो देसी घी और एक माइल्ड फैट का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त हापुड़ के मेरठ रोड स्थित दशमेश नगर में अमृत फूड के यहां से 123 किलोग्राम कॉंटिनेंटल सॉस पकड़ते हुए सील की गई है। साथ ही एक नमूना भी लिया गया है। मीनाक्षी रोड स्थित गुरुदेव मात्रा आढ़त पर मेरठ से एक गाड़ी में मिल्क की आपूर्ति की जा रही थी। जांच में 44550 रुपये की कीमत के 297 किलो मिल्क केक को मिलावट के शक पर अधिकारियों ने सील करा दिया है। इसके दो नमूने लेकर भी जांच के लिए भेने गए हैं।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रजघाट में जो देसी और माइल्ड फैट बी मिला है, उसकी आपूर्ति ऑनलाइन हरियाणा में की जानी थी। इससे पहले बड़ी मात्रा में संचालक इसकी आपूर्ति कर चुके हैं। सूचना के बाद टीम ने छापा मारा है।