हापुड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित स्टोर पर छापा मारकर चार नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने साबूदाना, मूंगफली दाना, सिंघाड़े का आटा, फूल मखाना का एक-एक नमूना लिया। वहीं डीएम ने व्यापारियों की बैठक ली, आगामी त्योहारों को लेकर निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपदीय टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए रिलायंस रिटेल लिमिटेड दिल्ली रोड से साबूदाना, मूंगफली दाना, सिंघाड़े का आटा, फूल मखाना का एक-एक नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि चारों नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों और व्यापारियों के साथ एडीएम संदीप कुमार ने बैठक की। जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर जनपद में सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने, खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण एवं रखरखाव की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।
एडीएम ने कहा कि खाद्य व्यापारियों को उचित जानकारी, शिविरों के माध्यम से जागरूकता प्रदान की जाए। स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं खाद्य पदार्थों की शुद्धता के बारे में जागरूक किया जाए। जो खाद्य कारोबारी खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अपने कारोबार को व्यवस्थित न करे, उनके विरुद्ध उचित प्रवर्तन कार्यवाही हो। बैठक में एएसपी विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे।