हापुड़ में दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को जगह-जगह छापा मारा। टीम ने नाै जगह से नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापा मारकर नमूने लिए जा रहे हैं। सोमवार को भगवानपुरी स्थित प्रवीण कन्फेक्शनरी से चॉकलेट व टॉफी का एक-एक, छप्पन भोग स्वीट्स से मिल्क केक का एक, पिलखुवा मेन रोड पर शिव मिष्ठान भंडार से मिल्क केक एवं सफेद छेना रसगुल्ला का एक-एक, गढ़मुक्तेश्वर में रवि स्वीट्स से छेना रसगुल्ला का एक, गढ़ में पंडित स्वीट्स से मावा का एक, वकील के यहां से छेना का एक, अहमद अली के यहां से भी एक छेना का नमूना लिया।