हापुड़/बुलंदशहर/औरंगाबाद/डिबाई। बाजार में सप्लाई के लिए लाई जा रही बदबूदार सॉस से भरी एक गाड़ी को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा है। सॉस पर एक्सपायरी समेत अन्य जानकारी न होने और बदबू आने के कारण टीम ने दो स्थान से बरामद कुल 700 किलो सॉस को नष्ट करा दिया। साथ ही चार नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार देर शाम टीम औरंगाबाद क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक गाड़ी में खराब सॉस भरकर हापुड़ की अमृत फूड़ कंपनी से डिबाई में सप्लाई होने के लिए जा रही है। टीम ने औरंगाबाद में ही वाहन को रोककर जांच की तो उसमें 450 किलो रंगीन सोया सॉस, टमेटो कैच अप, सफेद सिरका बरामद किया।
सॉस की जांच करने पर पता चला कि उसकी कट्टी पर बनाने वाले का नाम, एक्सपायरी, बनाने की तारीख समेत अन्य जानकारी नहीं हैं। जिसके चलते टीम ने कट्टी खोलकर जांच की तो सॉस से बदबू आ रही थी। आरोपियों द्वारा दिए गए पते के आधार पर डिबाई में जांच कराई तो मौके पर भी 250 किलो सॉस बरामद की गई। इसमें से भी बदबू आ रही थी। इसके चलते टीम ने दोनों स्थान से बरामद कुल 700 किलो सॉस को नष्ट करा दिया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि 700 किलो सॉस को मौके पर ही नष्ट कराते हुए जमीन में दबाया गया है। इसके अलावा कुल चार नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए हापुड़ जिले के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि आगे भी अभियान चलाकर मिलावटखोरी के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।