हापुड़ में कोहरा बढ़ने से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रोजाना ट्रेनों का संचालन घंटों की देरी से हो रहा है। बृहस्पतिवार को भी काशी विश्वनाथ, नौचंदी, अवध असम, पद्मावत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से आई।
ट्रेनें इन दिनों कोहरे के कारण लगातार देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बनारस से चलकर नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटा, देहरादून से दिल्ली जा रही मसूरी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन आई।
इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल 40 मिनट देरी से चली। यात्रा करने वाले यात्रियों को समय की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना कि मौसम के कारण ट्रेनें पीछे से ही देरी से चल रही हैं और गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही हैं।