हापुड़ जिले की हवा फिर से खराब होने लगी है, हवा की गुणवत्ता का सूचकांक एक्यूआई 305 दर्ज किया गया, जो हवा की खराब सेहत का दर्शाता है। चिकित्सक मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन गंभीर बात यह है कि हवा के न चलने पर अगले कुछ दिनों में कोहरा के साथ ही प्रदूषण बढ़ने की आशंका है। जिससे लोगों को आने वाले दिनों में और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सर्दियों में अचानक बढ़ता प्रदूषण सेहत पर खतरा बन रहा है। दिवाली के बाद से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जो बीच में कुछ दिन सामान्य जरूर हुआ। लेकिन खतरनाक हालात लगातार बने रहे। दो दिन पहले हालात सही रहने के बाद अब एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। शुक्रवार को दिनभर चटक धूप खिलने के बावजूद वातावरण में धुंध जैसा माहौल रहा। एक्यूआई का स्तर शुक्रवार को 305 दर्ज किया गया, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।
फिजिशियन डॉ हरिओम ने बताया कि इस तरह का मौसम अस्थमा रोगियों के लिए खतरा है, ऐसे लोग घरों में ही रहें तो बेहतर है। समय से दवाएं लें, मास्क लगाकर बाहर निकलें समस्या होने पर कुशल चिकित्सक से परामर्श लें।
पहाड़ों पर बर्फबारी से हापुड़ में भी गलन और ठिठुरन महसूस हो रही है। चटक धूप भी इससे राहत नहीं दिला पा रही है। बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। शुक्रवार सुबह घना कोहरा होने के कारण रात में वाहनों की रफ्तार भी रुक रही है। हालांकि बृहस्पतिवार की तुलना में कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और झेलना पड़ेगा। जिससे लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विज्ञानी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अपने वाले दिनों में अब कोहरा काफी परेशान करेगा। दिन में चटख धूप के साथ रात में कोहरा पड़ेगा। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कोहरा देखा गया है। शहरी क्षेत्र में भी कोहरे से लोग परेशान रहेंगे। पहले बढ़ेगा फिर इसके बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।