जनपद हापुड़ में कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार के हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। ट्रेनों के लेट होने से रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
रविवार को भी 9 ट्रेनें आठ घंटे तक की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कोहरा पडने की वजह से अभी आगे भी ट्रेन लेट होने की संभावना बनी हुई है। सुबह-शाम को कोहरा पड़ रहा है। जिससे ट्रेनों की रफ्तार लगातार प्रभावित हो रही है।
स्टेशन अधीक्षक एमआर मीना ने बताया कि शुक्रवार को संगम एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, सत्याग्रह एक्सप्रेस तीन घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, फैजाबाद एक्सप्रेस दो घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस सवा घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आठ घंटा, लखनऊ मेल एक घंटा, सत्याग्रह एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
सुबह-शाम को कोहरे की वजह पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार भी प्रभावित रही। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर ही घंटों इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं।