जनपद हापुड़ में सर्दी के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है, ऐसे में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। मंगलवार को भी शटल, अवध असम, बरेली इंटरसिटी, आला हजरत एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनें देरी से पहुंची।
कोहरे में ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए रेलवे ने एक दिसंबर से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली लाल कुआं एक्सप्रेस, मेमू सहित चार ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी तक निरस्त किया हुआ है। लेकिन इसके बाद भी कोहरे के दौरान ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। मंगलवार सुबह घना कोहरा होने के कारण बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। इस ट्रेन से सैकड़ों यात्री रोजाना दिल्ली गाजियाबाद के लिए सफर करते हैं। घने कोहरे के कारण ट्रेनें रेंगते हुए घंटों की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के लेट होने से दैनिक यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
इसके साथ ही लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाले अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंची। बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ने भी यात्रियों को एक घंटे तक इंतजार कराया। जबकि सहरसा से चलकर अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन थोड़ा बिगड़ गया है। ट्रेनों का संचालन सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।