जनपद हापुड़ में बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया और ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। कोहरे की दस्तक ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी साथ ही ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया।
जम्मूतवी से चलकर सूबेदार गंज को जाने वाली सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुबह चार बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, रक्सौल से आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आधा घंटे, खुर्जा से मेरठ जाने वाली पैसेंजर आधा घंटे की देरी से पहुंची।
कोहरा के चलते ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। जिससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए। ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है।