हापुड़ में कोहरे की दस्तक के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिसके चलते कई ट्रेने घंटों देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंबन से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान रहे।
कोहरे में ट्रेनों की गति पटरी से उतर गई है। बुधवार सुबह प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन दो घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा देरी से रेलवे स्टेशन आई। इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से स्टेशन पहुंची।