हापुड़ में कोहरे के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें घंटों देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सुबह हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन बुधवार को कोहरे के कारण यह ट्रेन 12 घंटे 30 मिनट देरी से चलकर शाम के समय हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
शहर में पड़ रहे कोहरे ने रेल सेवाओं पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है। वहीं, कई ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। मुंबई वाद्रा टर्मिनल से चलकर लालकुआं को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंट 30 मिनट देरी से आई।
प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे 20 मिनट, अयोध्या से दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल दो घंटे, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस दो घंटे, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई।
इसके अलावा अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 30 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।