हापुड़ में कोहरे के कारण बिगड़ा ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। सबसे ज्यादा बुरा हाल काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का है। पिछले एक सप्ताह से यह ट्रेन रोजाना छह से दस घंटे की देरी से चल रही है। सोमवार को दिल्ली से आने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों के लेट होने से रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
कोहरे की फैली चादर से ट्रेनों का परिचालन बेपटरी होने लगा है। कोहरे ने रेल सेवाओं पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है। वहीं, कई ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 21 घंटे, सहरसा से चलकर अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सात घंटे, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट की देरी से आई। गाड़ियों के विलंब के चलते सर्द के मौसम में यात्री परेशान हो रहे हैं।