हापुड़ में सर्दी के मौसम में ट्रेनों का बिगड़ा संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी इंटरसिटी, अवध असम, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों ने रेलयात्रियों को घंटों इंतजार कराया।
देश भर में पड़ रही ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। परिवहन साधनों पर कोहरे का काफी असर पड़ रहा है। बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कई-कई घंटे लेट होकर ट्रेनों का संचालन हो रहा है या फिर ज्यादा देर से संचालित हो रहीं ट्रेनों को निरस्त तक करना पड़ रहा है।
रविवार को बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस चार घंटे दस मिनट, लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे पांच मिनट, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल ट्रेन दो घंटे 40 मिनट, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक घंटा 20 मिनट, खुर्जा जंक्शन से मेरठ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत आधा घंटे देरी से आई।
कोहरे व खराब मौसम में ट्रेनों का संचालन बेपटरी होने लगा है। जिससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।