हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। शुक्रवार को नौचंदी एक्सप्रेस 6 घंटे और गरीब रथ एक्सप्रेस 3.52 घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही बुलंदशहर से तिलक ब्रिज दिल्ली जाने वाली शटल ट्रेन 1.41 मिनट देरी से पहुंची। इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे ने यातायात के रफ्तार को थाम लिया है। रेलवे ट्रैक पर तेज गति से चलने वाली ट्रेन ठिठक-ठिठक के चल रही है। कोहरे का कहर परेशानी का सबब बना रहा है। शुक्रवार को बरेली से भुज जाने वाली 14321 आला हजरत एक्सप्रेस 1.18 घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस 2.55 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 6.10 घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस 19 मिनट देरी से हापुड़ पहुंची।
इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 3.52 मिनट, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 51 मिनट, सूबेदारगंज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस 1.43 घंटे, अमृतसर से फाफामऊ जाने वाली 04662 फाफमऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 3.7 घंटे, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली 64567 शटल 1.41 मिनट, खुर्जा से मेरठ जाने वाली 12038 खुर्जा मेरठ पैसेंजर 33 मिनट देरी से पहुंची।
ठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरी मार यात्रियों पर पड़ रही है। कोहरे के कारण ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से आज भी ट्रेनों की चाल थमी है। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।