हापुड़ में घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के दौरान जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया।
कोहरे के कहर के कारण कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर हाइवे-334 स्थित धनौरा कट के पास घने कोहरे के कारण ट्रक व कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर सवार नौ लोग घायल हो गए। सभी कैंटर सवार लोग मेरठ से गजरौला साप्ताहिक पैंठ में जा रहे थे। सड़क हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जीप व अन्य वाहनों के माध्यम से सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। घायलों में शोएब निवासी मोहल्ला हुमायूंनगर, सरफराज निवासी सद्दीकनगर, गुड्डू निवासी रसीदनगर, सादाब निवासी अहमदनगर, अमन निवासी जाकिर कॉलोनी, फाजिल निवासी चमड़ा पैंठ शाकिर कॉलोनी, अनस निवासी इस्लामाबाद, अनीस व कासिम निवासी मोहल्ला तारापुरी जिला मेरठ शामिल हैं।
इसके अलावा एनएच-334 स्थित दोयमी फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इन वाहनों में मेरठ इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा बुलंदशहर से देहरादून जा रही रोडवेज बस बुलंदशहर रोड पर ब्रजनाथपुर के पास डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें बुलंदशहर के प्रीत विहार निवासी चालक सुधीर घायल हो गया। यात्रियों को अन्य वाहनों की मदद से आगे भेजा गया।
कोहरे में बरतें सावधानी :
एएसपी विनीत भटनागर- ने बताया की कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं सभी थाना पुलिस को हाईवे पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।