हापुड़ के बदलते मौसम में उतार चढ़ाव से गैस्ट्रो, आंतों में सूजन के मरीज बढ़े हैं। ऐसे मरीज पेट दर्द से परेशान हैं। ओपीडी में रोजाना 120 से अधिक मरीज पर्चा लेकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं। डायरिया का प्रकोप अभी भी जारी है।
बदले मौसम के कारण बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अस्पताल में पर्चा काउंटर पर काफी भीड़ रही। बृहस्पतिवार को सीएचसी की ओपीडी में 1542 और जिला अस्पताल की ओपीडी में 973 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें ज्यादातर मरीज गैस्ट्रो, बुखार, जुखाम, डायरिया सहित तमाम अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। चिकित्सकों की माने तो बारिश का मौसम होने के कारण पानी जगह-जगह दूषित होने लगता है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोरी रहती है, जिस कारण बीमारियां उन्हें जल्द पकड़ती हैं। ओपीडी में आने वाले बच्चों में वायरल और डायरिया वाले अधिक हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीज उपचार करा रहे हैं।