जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के कारण गंगा के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला थमने के बावजूद भी खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
खांदर क्षेत्र के गांवों के जंगल में जलभराव की स्थिति है। कुदैनी की मढैया के संपर्क मार्ग पर भी पानी पहुंचना शुरू हो चुका है। जलभराव के कारण गंगा टापू पर स्थित गंगानगर के लोगों को आवागमन में दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
शनिवार को ब्रजघाट गंगा का जलस्तर 198.75 मीटर दर्ज किया गया था, जो रविवार सुबह 10 बजे तक 15 सेंटीमीटर कम होकर 198.60 मीटर हो गया। जलस्तर कम होने से ग्रामीणों को कुछ उम्मीद जगी लेकिन, बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 1.5 लाख क्यूसेक पानी गढ़ क्षेत्र तक पहुंचने पर जलस्तर रविवार शाम फिर 13 सेंटीमीटर बढ़कर 198.72 मीटर पहुंच गया। खादर क्षेत्र के लिए तबाही का पैगाम लेकर आने वाली गंगा की बाढ़ यलो अलर्ट से केवल एक सेंटीमीटर कम है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल गांव रामपुर न्यामतपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे।