हापुड़ के मौसम में हुए बदलाव से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तापमान के उतार चढ़ाव से वायरल, पेट का संक्रमण, जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 2800 के पार पहुंच गया है। मांस पेशियों का दर्द और फेफड़ों का संक्रमण भी मरीजों को परेशान कर रहा है।
फरवरी में मार्च-अप्रैल जैसा मौसम हो रहा है। तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से वायरल के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बदलाव की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को अस्पताल के पर्चा काउंटर पर महिला व पुरुष की लंबी लाइन देखी गई। सबसे अधिक भीड़ फिजिशियन और बाल रोग विभाग की ओपीडी में थी।
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने कहा कि ओपीडी में इस समय बुखार, सर्दी-जुखाम की शिकायत लेकर लोग ज्यादा आ रहे हैं। लोगों को सेहत के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राव ने बताया कि मौसम को देखते हुए बच्चों की सेहत के प्रति सतर्कता की जरूरी है। ओपीडी में उल्टी, दस्त से परेशान बच्चे अधिक आ रहे हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
ये बरतें सावधानी :
■ रात में पंखा आदि न चलाएं।
■ धूप से आने के बाद ठंडा पानी न पीएं।
■ मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें।
■ अधिक तेल, मसालेदार भोजन से परहेज करें।
■ बारिश में भीगने से बचें।