हापुड़ शहर में शादी के सीजन में फूलों के कारोबार में तेजी आई है। बाजार फूलों की खुशबू से महक उठे हैं, जिनकी खुशबू शादियों के मंडप तक पहुंच रही। है ऐसे में फूल कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। रोजाना पांच क्विंटल से अधिक फूलों की बिक्री हो रही है। शादियों में गेंदा और गुलाब के फूल की मांग बढ़ी है।
शहार में दिल्ली, मेरठ से फूल मंगाया जाता है। शादी के सीजन में गुलाब, विदेशी गुलाब, लिली के फूलों की अच्छी मांग है। लेकिन शादियों में विदेशी गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है। आम तौर पर फूल कारोबारी डिमांड के अनुसार बाहरी इलाकों से ऑर्डर पर फूल मंगाते हैं।
सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों का भी प्रचलन बड़ा है। एक शादी में पांच हजार से पचास हजार रुपये तक फूलों की मांग रहती है। शादी में कार सजाने में एक हजार से 8000 रुपये तक खर्च आता है। गेंदे के साथ कार की सजावट 500 से 1500 रुपये में होती है। गुलाब से कार डेकोरेशन चार हजार तक और विदेशी फूलों से कार डेकोरेशन करने में सात रुपये तक खर्च आता है।
इसके अलावा घरों की सजावट में भी फूलों का भारी मात्रा में प्रयोग होता है। ऐसे में घरों की सजावट के लिए फूलों की खूब बुकिंग हो रही है। शहर में करीब 30 फूलों की दुकानें हैं। ऑफ सीजन में फूल की दुकानों पर कुछ लोग ही नजर आते हैं। त्योहारों और शादियों के सीजन में फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। फूल कारोबारी वरमाला भी तैयार कर रहे हैं, जिसमें विदेश गुलाब का सबसे अधिक प्रयोग हो रहा है।
चंडी रोड निवासी फूल कारोबारी सोनू ने बताया कि शहर में अधिकतर गाजीपुर मंडी से फूल मंगाया जाता है। शादी के सीजन में चार से पांच गुना कारोबार बढ़ा है।