जनपद हापुड़ में ट्रैक्टर में सवारी ढोने पर रोक लगाने के लिए चलाये गये अभियान को सफल बनाने में जुटे है। अवैध रुप से सड़क पर चलाई जा रही धान मंडी में सभी नियम कायदे दरकिनार कर दिये गये। मंडी में ओवरलोड ट्रक होकर पहुंच रहे हैं नियमों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
धान मंडी में धान ट्रक और ट्रैक्टर में ओवर लोड लांदकर यातायात के नियमो की धज्जिया बखेरी जा रही है। ट्रक और ट्रैक्टरों में तादाद से ज्यादा ऑवर लॉड कर धान लांदकर लाया ले जाया जाता है।
इतना ही नहीं धान मंडी में धान उतारने लांदने के साथ वाहनों से उड़ रही धूल प्रदूषण फैला रही है। आबादी में आमजन को सास लेने में दिक्कत होने लगी है।