जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। देवोत्थान एकादशी के बाद बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्यलाभ कमाया। गंगा किनारे बने घाटों पर लोगों की भीड़ रही। प्रातकाल से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, दिन निकलने के साथ ही घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती रही।
बुधवार सुबह करीब चार बजे गंगा से ही स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाते हुए गंगा मैया के जयकारे लगाए। सुरक्षा के मद्देनजर गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करने के लिए बल्लियां लगाई गई हैं।
वहीं, घाटों पर रोशनी की व्यवस्था भी रही। उधर, दिनभर श्रद्धालु गंगा में अठखेलियां भी करते नजर आए। इनमें महिलाओं, युवतियों और बच्चों की संख्या अधिक रही। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान भी दिया। हर-हर गंगे के जयकारों से मेला स्थल गूंजता रहा।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में आए श्रद्धालुओं में शामिल युवक- युवतियों ने बुधवार को गंगा में खूब उछल-कूद की, तो वहीं तैराकी का भी आनंद लिया। युवतियों को पानी में अठखेलियां करते भी देखा गया। आरती स्थल के पास बने घाट पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। आरती में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है।