कल 8.30 बजे किया जाएगा ध्वजारोहण, साढ़े नौ से 11.30 बजे तक पुलिस परेड
जनपद हापुड़ में जिला मुख्यालय के सभागार में एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन और सीडीओ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
बैठक में एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, पौधरोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, महापुरुषों के प्रतिमाओं की रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में दायित्व सौंपे जा रहें, वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह सवा आठ बजे प्रभात फेरी, 8:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, सवा नौ बजे पौधरोपण, साढ़े नौ से 11.30 बजे तक पुलिस परेड, दस बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण, 12.30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे।
इस दौरान पुलिस अभिषेक वर्मा समेत सभी उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।