हापुड़ में शहर के बीच बाइक सवार युवकों के स्टंट का वीडियो सामने आया है। एक बाइक पर पांच युवक सवार होकर स्टंट करते दिख रहे हैं। युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने बाइक का सात हजार रुपये का चालान काट दिया।
युवाओं का स्टंट करते हुए रील बनाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस की कार्यवाही करने के बाद भी युवा मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। जिसमें युवा जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक बाइक पर सवार पांच युवक स्टंट कर रहे हैं। युवाओं को न तो अपनी जान की चिंता है और न ही दूसरों की फिक्र है।
शहर के व्यस्तम चौराहों के बीच पांच युवकों ने एक बाइक पर बैठकर स्टंट किया। जिसमें एक बाइक पर सवार पांच युवक बैठे हैं और एक युवक खड़े होने कर स्टंट कर रहे हैं। किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तहसील से अतरपुरा चौपला के बीच इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने बाइक का सात हजार रुपये का चालान काट दिया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया है। बाइक का सात हजार रुपये का चालान किया गया है।