हापुड़ में मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के रोजा में जुलाई व अगस्त माह से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने अलग अलग तिथियों में 30 जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है, जिसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। ये 5 ट्रेने अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी है।
जुलाई और अगस्त में ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो पहले उनकी स्थिति के बारे में जानकारी कर लें। रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन पर कार्य किया जाएगा। जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। शाहजहांपुर-लखनऊ व रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते सात जुलाई से पांच अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली राज्यरानी, नौचंदी, अवध असम, कांशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन अलग अलग तिथियों में निरस्त रहेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी। वहीं अमृतसर से सहरसा जाने वाली गाड़ी संख्या (12204) गरीब रथ एक्सप्रेस को 20 व 21 जुलाई को रास्ते में आधा घंटा रोककर संचलित किया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन पर कार्य किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।