दो दिन पहले हुई लूट का खुलासा करने के लिए एसपी ने लगाई पांच टीमें।
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में फिनो बैंक पेमेंट्स के कलेक्शन एजेंट से दो दिन पहले हुई लूट का खुलासा करने के लिए एसपी ने पांच टीमों को लगाया है।
रिलायंस रोड पर सोमवार दोपहर बाइक दो बदमाशों ने गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी कलेक्शन एजेंट राहुल रस्तोगी को गोली मारने की धमकी देकर 1.48 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी।
हालांकि मंगलवार को थाने पहुंचे एजेंट ने पुलिस पर जबरन 1.48 रुपये लूटे जाने की तहरीर लिखवाने का आरोप लगाया था। एजेंट ने आरोप लगाया था कि उसके साथ 6.31 लाख की लूट हुई थी। लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर 1.48 लाख लूट की तहरीर ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना के समय का मोबाइल टॉवर से डाटा उठाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी नकदी बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।